◆ आहोर में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
◆ नीति आयोग के निदेशक डॉ.आशीषकुमार दास एवं जिला कलेक्टर पूजा पार्थ सहित अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पूर्णता अभियान आयोजित
◆ लक्ष्यों को शत प्रतिशत अर्जित करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
आहोर । नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आशान्वित आहोर ब्लॉक में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर में नीति आयोग के डीएमईओ निदेशक आशीष कुमार दास, जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की सहित अधिकारियों की उपस्थिति में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय गतिविधियों सहित संपूर्णता अभियान से जुड़ी लक्ष्य को लेकर जानकारी दी। वहीं नीति आयोग के निदेशक डॉ आशीष कुमार दास एवं जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने संपूर्णता अभियान कार्यक्रम से जुड़े लक्ष्यों को अर्जित करने व योजना से जुड़ी जानकारी दी। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, डायबिटीज, टीकाकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पौष्टिक आहार, कृषि विभाग द्वारा मृदा जांच सहित विभिन्न स्टाल प्रदर्शनी का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। वहीं नीति आयोग निदेशक व जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों की उपस्थिति में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी,आहोर उपखंण्ड अधिकारी शंकरलाल मीना, आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित,सीएमएचओ डॉ रमाशंकर भारती, कृषि अधिकारी दीपक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भैराराम चौधरी, आयोजना अधिकारी अचलाराम फुलवारियां सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ,एसएचसी समूह के सदस्य,स्कुली विद्यार्थी सहित आमजन उपस्थित रहे।