कलश यात्रा में हजारों लोगों का उमड़ा जनसैलाब
आहोर ।( छगन रैडशाह) कस्बे में स्थित नवनिर्मित बाबा रामदेव मंदिर के जीणोद्धार प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिन शोभायात्रा के साथ महोत्सव का आगाज किया। जिसमें साधु-संतों के सानिध्य में मंगल कलश यात्रा चामुंडा माता मन्दिर से रवाना हुई, जिसमें हजारों की तादाद में ग्रामीण व लोग आस्था के जनसैलाब में शामिल हुए।
मंगल कलश यात्रा में हाथी- घोड़ा,रथ, बैंड बाजा ,ऊंट, डीजे साउंड ,नाशिक ढोल ने शोभायात्रा में आकर्षक का केंद्र रहा।वही बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी।
इस वरघोड़े में साधु संतों के साथ- साथ कई मठाधीश शामिल हुए व लोग पारम्परिक वेशभूषा में नाचते गाते हुए जय बाबा री,जय रूणिचा के श्याम की जयधोष के लगाते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम में भक्तिमय माहौल नजर आया। शिव तांडव नृत्य की झांकी को विशेष सराहना मिली और आकर्षण का केंद्र रही। वही प्रतिष्ठा महोत्सव में रूणिचा नगर हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा।
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष सहित कमेटी सदस्यों ने वयवस्थाओ को बनाए रखा ।वही बताया की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा व 29 तारीख को नवनिर्मित मन्दिर में प्रतिष्ठा में मूर्ति स्थापना की जाएगी।