आहोर ।क्षेत्र के रामा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया। जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभांवित किया गया। जिसमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भाद्राजून गलबाराम मीणा ,मंडल अध्यक्ष छोगाराम चोधरी, सरपंच महोदया यंशवत कंवर ,शक्ति सिंह जोधा ,तहसीलदार भाद्राजून मोहनलाल, नायब तहसीलदार मानाराम चोधरी, सहायक विकास अधिकारी नारायणराम मीणा ,पटवारी पुजा कुमावत ,ग्राम विकास अधिकारी शिवलाल के हाथों से शांति देवी w/0हराराम मीणा निवासी रामा को मंहगाई राहत कैंप रामा में नौ योजनाओं से लाभान्वित किया गया । लाभार्थी के चेहरे पर खुशी झलक उठी ।उक्त शिविर काफी संख्या में ग्रामीणो एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।