Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रम100 दिवसीय संकल्प अभियान के तहत महिला केन्द्रित सप्ताह एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण...

100 दिवसीय संकल्प अभियान के तहत महिला केन्द्रित सप्ताह एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024 जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पाली । (नरेंन्द्र मीणा )बुधवार को 100 दिवसीय संकल्प अभियान के अन्तर्गत महिला केन्द्रित सप्ताह एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024 जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग भागीरथ पाली ने बताया की महिला केन्द्रित सप्ताह में एश्वर्या कॉलेज की 35 बालिकाओं का विजिट सखी वन स्टॉप सेन्टर में करवाया गया । बालिकाओं ने वहां की कार्यप्रणाली को जाना बालिकओं की जिज्ञासाओं और प्रश्नों का जवाब दिया साथ ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत उपस्थित बालिकाओं के बीच वृक्षारोपण थीम पर मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान वैशाली, द्वितीय स्थान पर चंदा एवं तृतीय स्थान सैजल को पुरस्कार देकर सम्मान दिया गया। एक पौधा मां के नाम का संदेश भी दिया गया।


उपनिदेशक भागीरथ द्वारा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजश्री मुख्यमंत्री योजना ,शिक्षा सेतु योजना आर एस सी आई टी एवं सामूहिक विवाह अनुदान योजना की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि इस योजना के तहत पाली के सभी ब्लॉक स्तर जिसमें रोहट, सुमेरपुर, बाली, रायपुर, देसुरी, मारवाड़ जक्षंन, जैतारण, सोजत ब्लॉक पर भी कार्यक्रम करवाये गए। वहीं जिला हब एम्पावरमेन्ट ऑफ वूमन से जेण्डर स्पेशलिस्ट राजश्री द्वारा 100 दिवसीय संकल्प अभियान के तहत महिला केन्द्रित सप्ताह अन्तर्गत महिला हिंसा से पीडीत अपनी शिकायत, सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र तथा 181 सी एम हेल्प लाईन पर षिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी। सखी वन स्टॉप सेन्टर केन्द्र प्रबंधक देवी बामणियॉ ने बताया कि सखी सेन्टर की स्थापना 2017 से 2024 तक कुल 1475 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से 1470 प्रकरण में पुलिस सहायता, विधिक सहायता, परामर्श , अस्थाई आवास व चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाकर निस्तारित किए गए। यह सेन्टर 24 घण्टे संचालित होने वाला संभाग का एक मात्र सेन्टर है। इस मौके पर व्याख्यता भोमसिंह , आस्था अरोड़ा , भावनाएवं कुन्ती बाला, इन्दुबाला, अजीज खान, राजसिंह, उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े