◆राजपुत समाज के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम सौंपा ज्ञापन
सिरोही – (रमेश टेलर)बायतु विधायक हरीश चौधरी के विधान सभा में दिए बयान को ले कर सिरोही में राजपूत समाज के लोगो ने विरोध व्यक्त कर विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में लिखा “विधायक हरीश चौधरी ने विशेषाधिकार का किया दुरुपयोग, जातिय संघर्ष पैदा करने की प्रतित हो रही विधायक की मानसिकता
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के अनुदान मांगों पर हो रही थी चर्चा
लेकिन इस चर्चा के बीच ठाकुर का कुंआ और हवेलियां किलो का जिक्र कहां तक उचित?
राजपुत समाज ने विधानसभा अध्यक्ष से बायतु विधायक हरीश चौधरी की सदस्यता रद्द करने की मांग की
इस दौरान पुर्व प्रधान दिलीपसिंह मांडानी, राजसमंद भाजपा प्रभारी वीरेंद्रसिंह चौहान ,कांग्रेस नेता देवेंद्रसिंह जोलपुर, गुमानसिंह देवड़ा,उपप्रधान नारायण सिंह देलदर सहित कई गणमान्य मौजुद रहे।