Monday, December 23, 2024
Homeजिलाजिला स्कूल शिक्षा निष्पादन समिति की बैठक, विद्यार्थियों से जुड़ी योजनाओं का...

जिला स्कूल शिक्षा निष्पादन समिति की बैठक, विद्यार्थियों से जुड़ी योजनाओं का लाभ जिले के विद्यार्थियों को मिलें

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

पाली ( नरेंद्र मीणा ) ।अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की विद्यार्थियों से जुड़ी योजनाओं का लाभ जिले के विद्यार्थियों को मिलें। साथ ही ऐसे प्रयास करें कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने राज्य सरकार के पौधारोपण अभियान में महत्ती भूमिका का निर्वहन करने के लिये कहा। वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर आयोजित शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक में बोल रहे थे।


बैठक में एडीएम सिलिंग ने राज्य सरकार के महत्वपूर्ण अभियान पौधारोपण के लिये चर्चा कर कहा कि इसमें शिक्षा विभाग को लक्ष्यानुरूप व निर्देशानुसार अभियान में कार्य करें। साथ ही उन्होंने जिला व ब्लाकवार प्रगति की व जिला रैंक, विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के बारे में अनामांकत व ड्रॉप आउट बच्चों के बारे में, विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का विद्यार्थियों को समयबद्व वितरण, जनाधार प्रमाणिकरण के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही खेल मैदान की स्थितियों के बारे में, विद्यालय भवन व अतिक्रमण, विभिन्न योजनाओं डाइट, स्कूल में लाइब्रेरी व्यवस्था, मिड डे मील, दूध वितरण आदि योजनाओ के बारे में जानकारी लेकर संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राहुल राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मदन पंवार,अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र सिगाडिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोहट किशनसिंह राजपुरोहित, जयदेव व्यास, किरण बाला, प्रकाश चौधरी, भवानीसिंह राणावत, मोहनलाल, परबतसिंह राठौड़, एसीबीईओ धमेन्द्र पालरिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण चारण, कल्याणसिंह टेवाली, भुवनेश सिंह समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े