भाद्राजून । पुलिस थाना भाद्राजून की नवीन भूमि कुआरडा स्थित जालोर जोधपुर मार्ग पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीवन लाल के दिशा निर्देशन में सघन पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम में 450 पौधों के रोपण करने का लक्ष्य रखा गया। वही मंगलवार शाम को 150 पौधों का रोपण हुआ। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक व डीवाईएसपी, भाद्राजून थानाधिकारी प्रेमाराम सहित पुलिस के जवान व स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में सघन पौधरोपण में नीम, कदम, पीपल, बरगद, नींबू, अमरूद, कटहल आदि छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए । साथ ही समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा इन पौधों की समुचित देखरेख एवं संरक्षण का भी प्रण लिया गया ताकि पौधे पेड़ बन सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा कि जीवन रक्षा हेतु वृक्षों का संरक्षण करना एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। आम जनों को भी पर्यावरण व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपने निवास, ऑफिस आदि स्थानों के आस-पास वृक्ष लगाने की प्रक्रिया पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नवीन भूमि पर थाना स्थापित हो इसका प्रयास जारी है। वही स्थानीय ग्रामीणों को सतर्कता बरतने हेतु कहा कि जिले में चोरी की वारदातों में एक गैंग सक्रिय है, जो अपने गली मोहल्लों में समान बेचने के बहाने रैकी करती है। साथ ही साइबर ठगी के मामले भी सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि किये ऑनलाइन शॉपिंग से बचे। वही यातायात नियमों की पूरी तरह से पालन करनी चाहिए। शराब पीकर, बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहन नही चलाये। इस मौके पर सरपंच सुरेंद्र मीणा, नोरवा सरपंच वागा राम, महेन्द्र सिंह जोधा, कैलाश शर्मा, विक्रम सिंह जोधा, भोपालसिंह सेलडी, सूर्यवीर सिंह नींबला, बंशीलाल,भाटाराम मीणा, एएसआई जेठा राम, हेडकांस्टेबल भेरूसिंह, मीठा लाल, डॉ मनोहर लाल, महोब्बत सिंह, गंगा राम बिश्नोई समेत पुलिस के जवान व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
भाद्राजून पुलिस थाना की नवीन भूमि पर हुआ सघन पौधरोपण, पुलिस व नागरिकों की रही सहभागिता
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -