◆ समाज बन्दू आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े
◆ पुलिस टीम गठित कर जांच में जुटी
जालोर । सायला थाना क्षेत्र के बावतरा में शुक्रवार मध्यरात्रि को घर पर सो रहे एक प्रोपर्टी डीलर की अज्ञात लोगों लाठियों से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने शव सायला मोर्चरी में रखवाया है। आक्रोशित समाजबन्धु आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से मना कर दिया है। पुलिस की टीमें तफ्तीश में लगी हुई है, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव स्वयं सायला पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटे है।
इधर, मृतक के भाई मगनाराम पुत्र खीमाराम देवासी ने सायला पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि शुक्रवार रात को उसका बड़ा भाई विजयराज देवासी उर्फ बींजाराम पुत्र खीमाराम शुक्रवार रात को अपने कार्य से लौटकर घर आया था। रात को घर के बाहर आंगन में टीनशेड के नीचे चारपाई पर सो रहा था। मध्यरात्रि को अज्ञात युवक आये और उसके सिर पर लाठियों से वार कर दिया। उसके चीखने की आवाज सुनकर उसके पास चारपाई पर सो रही उसकी पत्नी रुकमोदेवी जाग गई, उसने हमलावरों का मुकाबला करना चाहा, तब हमलावर भाग गए। चीख चिल्लाहट सुनकर वह दौड़कर वहां पहुंचे तो उसका भाई विजयराज लहूलुहान अवस्था में था। इस पर तत्काल प्रभाव से सायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, वहां प्राथमिक उपचार के बाद भीनमाल के लिए रवाना हुए, बीच रास्ते में विजयराज का दम टूट गया। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। शव सायला सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, एएसपी रामेश्वरलाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने नमूने लिए हैं। डॉग स्क्वॉयड से भी तलाशी ली गई। एक आरोपी के पगमार्क भी मिले है। पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की है।