Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमआदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक आयोजित, गतिविधियों को लेकर हुई चर्चा

आदिवासी दिवस मनाने को लेकर बैठक आयोजित, गतिविधियों को लेकर हुई चर्चा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आदिवासी दिवस पोस्टर का हुआ विमोचन

आहोर । विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के पदाधिकारीयों की आम बैठक दोपहर 1बजे राजकीय अम्बेडकर छात्रावास आहोर मे आयोजित की गईं । बैठक मे आगामी 9अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया, बैठक मे गौतम बाबा के गीतों पर आदिवासी वेश भूषा मे नृत्य, भील आदिवासी नृत्य, रैली का आयोजन व बोर्ड परीक्षाओ मे छात्र वर्ग मे 75%से अधिक अंक व छात्रा वर्ग मे 70%से अधिक, व नवीन सरकारी नौकरियो मे चयन होने वाले युवाओं को सम्मानित किया जायेगा व विभिन्न व्यवस्था को लेकर कमेटी बनाई गईं| इसी के दौरान श्रीमान छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर को मुख्य अतिथि के रूप आंमत्रित किया गया है विधायक को जनजाति वर्ग के उत्थान की मांगो को लेकर राज्य सरकार तक पहुंचाने को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा |इस अवसर पर छगनलाल मीना , मांगीलाल मीना, चिमनाराम मीना पूर्व सरपंच मुलेवा, जोराराम मीणा बाला, खसाराम मीना थूम्बा, गलबाराम मीना सेलड़ी ,महेंद्र राणा,छगन मीना मादड़ी, सेवाराम मीना ,अचलेश्वर राणा, कपूराराम मीना, रूपाराम मीना उपसरपंच पांचोटा ,भवर लाल मीना नोसरा, भूबाराम मीना, अचलाराम भाटी, नारायण राम रामा,विरकाराम राणा आदि उपस्थित थे |

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े