◆अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन
सिरोही (रमेश टेलर) जावाल नगरपालिका के बाहर वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को ले कर दिनाँक 27जुलाई 2024 से अनिश्चितताकालीन धरने पर बैठे हुए है। इनके समर्थन में अंतराष्टीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष कानाराम ने उनका समर्थन कर नियुक्ति हेतु जावाल नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुनील राजपुरोहित को ज्ञापन दिया जिसमे उनकी मांगे को जल्द पूरी करने की बात कही।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार मेघवाल, जिला संगठन मंत्री नारायण भाटी, जिला सचिव दिनेश कुमार परमार,सलाहकार मंत्री हँसाराम रोहिन,वाल्मीकि समाज अध्यक्ष प्रकाश गोयल, महामंत्री प्रवीण आर , विक्रम भाई, चेलाराम वाल्मीकि ,बबली देवी, पूजा आदि उपस्थित थे।