अतिथि के तौर पर तारातरा मठ के महंत प्रताप पूरी रहे मौजूद
सिरोही (रमेश टेलर) क्षत्रिय राजपूत कल्याणकारी संस्थान सिरोही के तत्वाधान में पंचम स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि प्रताप पुरी जी तारातरा मठ बाड़मेर व विशिष्ट अतिथि रविंद्र सिंह भाटी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जय नारायण व्यास विश्विद्यालय जोधपुर ने मां भवानी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान अतिथियों के साथ भामाशाओँ का स्वागत प्रताप पूरी व संस्थान के अध्यक्ष के हाथों किया गया
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रताप पूरी ने अपने उद्बोधन देते हुए कहा कि हमें हमारे अतीत को कभी नहीं भूलना चाहिए उनके द्वारा किए गए त्याग व बलिदान को हमेशा याद रख कर आगे बढ़ना चाहिए हमें भगवान ने मनुष्य योनि दी है इस योनि का सदुपयोग करते हुए कुरीतियों का त्याग करके मनुष्य जीवन को सफल बनाना चाहिए समारोह की की गई व्यवस्था का मुख्य अतिथि द्वारा सराहना की गई समारोह में शरीक रविंद्र सिंह भाटी जोधपुर ने भी अपने विचार रखे भाटी ने कहा कि इस प्रकार आज का युवा कुछ सामाजिक बुराइयों के कारण दिग्भ्रमित हो रहा है उसे सही रहा पर लाने के लिए हमें मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए समारोह की अगली कड़ी में आयोजन के भामाशाह ओं का स्वागत साफा माला व स्मृति चिन्ह देकर किया गया कक्षा 10 व कक्षा 12 में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को शैतान सिंह मडिया द्वारा लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया साथ ही अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सर्टिफिकेट लंच बॉक्स स्कूल बैग व सिल्वर मेडल दिया गया सिल्वर मेडल श्रवण सिंह गोयली लंचबॉक्स अनोप सिंह सोलंकी गोयली साफ़ा व शॉल जब्बर सिंह तवर मोहब्बत नगर, स्कूल बैग प्रताप सिंह मडिया, व भोजन प्रसादी की व्यवस्था उदय सिंह परमार कालंद्री द्वारा की गई समारोह में सिरोही क्षेत्र से काफी संख्या में राजपूत समाजबन्धु उपस्थित रहे।