तखतगढ़ । (देवाराम मीणा)कस्बे में रविवार शाम छः बजे आधे घंटे तक धूल भरी आंधी चली बाद में तेज हवा के साथ हुई तूफानी बारिश में जमकर बादल बरसे साथ ही गर्मी से लोगों को राहत भी मिली। वही इस तिथि पर शादियो की सीजन के चलते आम जन जीवन प्रभावित हुआ । सवेरे से ही उमस और तेज गर्मी से परेशान लोगों को शाम तक आसमान में घने बादल छाने से शाम 6 बजे से हल्की बारिश के बाद अचानक तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया, वही जमकर बादल बरसे सड़को पर पानी बहा | आकाशीय बिजली गर्जना के साथ रुक रुककर बारिश का दौर रविवार देर शाम तक जारी है इधर आंधी व तुफानी बारिश के कारण रविवार शाम 6 बजे गुल हुई बिजली देर रात तक बहाल नही हुई।