सिरोही।(रमेश टेलर) पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को श्री शारणेशावरजी मंदिर बरलुट से जय भोले के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई जो मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए जावाल के श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंच कर कावड़ का जल चढ़ाया।
कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर जय भोले के , हर हर महादेव के जयकारों के साथ युवा व युवतियां नाचते गाते शामिल हुई। इस दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ शिव की प्रतिमा को विशेष श्रंगारित कर पूजा अर्चना व आरती के बाद कावड़ यात्रा का विसर्जन हुआ।