◆अंहिसा सर्किल से निकली हर घर तिरंगा वाहन रैली,
◆राज्यमंत्री देवासी ने दिखाई हरी झंडी
सिरोही (रमेश टेलर) अहिंसा सर्किल से सोमवार को राज्य के ग्रामीण विकास पंचायती राज्य विभाग आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया।
वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड रोड से आंसर सर्कल आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा , एडीएम दिनेश राय सपोला, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, पुलिस उप अधीक्षक, dysp मुखेश चौधरी,जिला परिषद के मुख्य अधिकारी समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।