◆महापुरूषों व वीर जवानों के त्याग व बलिदान , शौर्य पराक्रम को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का लेवें संकल्प – मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग
जालोर । जिले में स्वाधीनता दिवस का आयोजन विविध प्रकार के देशभक्ति पुर्ण रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष, उमंग, और उत्साह के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में परेड कमांडर लीलसिंह के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस-अ, राजस्थान पुलिस -ब , होमगार्ड्स , एनसीसी सीनियर , पुलिस व विधालय की टुकड़ियों ने भाग लिया। मार्च पास्ट में सीनियर एनसीसी ने प्रथम स्थान तथा स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं व्यायाम प्रदर्शन में केंद्रीय विद्यालय जालौर ने प्रथम व महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय जालोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने राज्यपाल के संदेश को पढ़कर सुनाया।
समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने देश के महापुरुषों व वीर जवानों के त्याग, बलिदान और शौर्य पराक्रम को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के संकल्प लेने की बात कही। वहीं उन्होंने राज्य सरकार के अनेक लोक कल्याणकारी फैसलों व नीतिगत निर्णय राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मुख्य सचेतक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार पारदर्शी,जवाबदेही, एवं सुशासन सरकार के संकल्प के साथ आमजन की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है।
◆ जिला स्तरीय समारोह में 7 लोकतंत्र सैनानियों एवं 62 उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया गया सम्मानित:-
समारोह के दौरान लोकतंत्र सैनानियों एवं आश्रितों को मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने ताम्र पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं को भी समारोह में अतिथियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला कलेक्टर पूजा पार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, जालोर उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीना,पुर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित,पुर्व विधायक रामलाल मेघवाल, भुपेंद्र देवासी, भवानी सिंह, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारी, कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।