सांसद लुंबाराम चौधरी ने दिखाई हरी झंडी
सिरोही – (रमेश टेलर)जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत ‘‘पुलिस र्बाइक रैली’’ का आयाेजन किया गया।
बुधवार को पुलिस बाईक रैली को अंहिंसा सर्कल पर जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया कार्यकारी अधिकारी प्रकाश अग्रवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, वर्ताधिकारी वृत सिरोही मुकेश कुमार चौधरी, कोतवाली थानाधिकारी केलाशदान, सदर थानाधिकारी हंसाराम पुलिस लाइन संचित निरीक्षक लक्ष्मणसिंह संचित निरीक्षक समेत काफी संख्या में अधिकारी व प्रभुत्व नागरिक मौजूद रहे।
पुलिस र्बाइक रैली अहिंसा सर्कल से रवाना होकर जेल चाैराहा, सरज़ावाव गेट, राजमाता
धर्मशाला, बाबा रामदेव तिराहा, भाटकडा चाैराहा, बस स्टैंड, अहिंसा सर्कल व तीन बत्ती से होते हुए पुलिस लाईन सिराेही पहुंच कर सम्पन्न हुई।