भाद्राजून/आहोर । आजादी के 78वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय पुलिस थाना भाद्राजून से थानाधिकारी प्रेमाराम के नेतृत्व में कस्बे में तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली गई।
जिसमें पुलिस थाना भाद्राजून के समस्त जवानों सहित स्थानीय युवाओ ने हाथ में तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए। रैली के साथ तिरंगा लिए देशभक्ति के उत्साह सभी युवाओ में देखा जा रहा था। यह रैली पुलिस थाना भाद्राजून से शुरू होकर भाद्राजून गांव, कुआरडा, भाद्राजून ढाणी के मुख्य मार्गो से होते हुए पुलिस चौकी भाद्राजून में विसर्जन हुई। रैली के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। रैली में युवाओं ने भी भाग लिया उन्होंने कहा कि ’आजादी का अमृत महोत्सव’ बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस थाना भाद्राजून के समस्त जवान व स्थानीय युवा मौजूद रहे।