Monday, December 23, 2024
Homeदेश विदेशST-SC आरक्षण के वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर के विरोध में प्रदर्शन

ST-SC आरक्षण के वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर के विरोध में प्रदर्शन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆रैली निकाल कर दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन

◆भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड पर

सिरोही – (रमेश टेलर) अनुसूचित जाति जनजाति द्वारा भारत बंद को लेकर आज सिरोही जिलेभर में अलग अलग संगठनों द्वारा ST- SC आरक्षण को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया गया ।इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर नजर आया । सुबह 10:30 बजे से ही अंबेडकर सर्किल पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने शुरू हो गई, और बड़ी संख्या में आस पास गावो के लोग रैली में शामिल होने के लिए सिरोही के आंबेडकर सर्किल पहुंचे ।

वहीं जिला प्रशासन ने रैली को लेकर पहले से ही तैयारियां कर रखी थी। रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए दशहरा मैदान व रामझरोखा परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई । साथ ही यातायात भाटकड़ा तिराहे से बस स्टैंड आने वाले मार्ग को बंद किया गया और अहिंसा सर्कल होते हुए बस स्टैंड आने वाले मार्ग को शुरू किया गया। वहीं इस मौसम में भी बदलाव आया और तेज बारिश शुरू हो गई ।तेज बारिश के बीच आंबेडकर सर्किल से रैली रवाना हुईबल ।.रैली बस स्टैंड, सरजावाव गेट, राजमाता धर्मशाला होते हुए, आयुर्वेदिक अस्पताल, पुराना बस स्टैंड से रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, रैली में शामिल लोगों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जमकर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया.। लोगों ने नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।वहीं आयोजकों ने रैली के रूट में आने वाली दुकानों को बंद करवाया।  आपको बता दें कि भारत बंद के आह्वान को लेकर जिले भर में बंद का असर नजर नही आया.ल व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान खोल रखे थे । इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि जिलेभर में बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट था और शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली गई । किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई । ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर नही दिखा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े