सांचौर। भारत के अधिकांश घरों में दिन की शुरुआत चाय से होती हैं, और ऐसे में अगर हर्बल चाय मिल जायेगा तो बात ही क्या हैं! ऐसी ही एक हर्बल चाय का मसाला तैयार किया हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन में रहने वाले एक दम्पति दिनेश शर्मा और अर्चना शर्मा ने, इन्होने 10 से भी ज्यादा जड़ी बूटी और विभिन्न प्रकार के मसालो को लेकर एक शिमला टी के नाम से एक हर्बल चाय मसाला तैयार किया हैं, जो ना केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि सेहत से भी भरपूर हैं! दिनेश शर्मा का कहना हैं कि इसमें इम्युनिटी बूस्टर के साथ साथ जुकाम खांसी और अनेक बीमारियों से लड़ने कि भी क्षमता हैं, इसमें काली मिर्च, अश्वगंधा, सोंठ, इलायची, दालचीनी, तुलसी, मुलहटी, लौंग, सोंफ इत्यादि कई मसालो से ये “शिमला टी बनाई गई हैं, जैसी एफ एस एस ए आई ने भी मंजूरी दे दी हैं, ये अभी हिमाचल प्रदेश में उपलब्ध हैं, और जल्दी ही देश के सभी हिस्सों में उपलब्ध होंगी।अर्चना शर्मा में बताया कि इसकी फ्रैंचाइज़ी देश के सभी हिस्सों में दी जा रही हैं, जो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ उपलब्ध हैं।