Monday, December 23, 2024
Homeजिलाकंज्यूमर केयर अभियन के तहत गठित संयुक्त टीम ने किया विभिन्न फर्मों...

कंज्यूमर केयर अभियन के तहत गठित संयुक्त टीम ने किया विभिन्न फर्मों का निरीक्षण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆अनियमितता पाये जाने पर कुल 6500 रूपये की लगाई शास्ति

जालोर । खाद्य विभाग के निर्देशानुसार कंज्यूमर केयर अभियान के तहत गठित संयुक्त टीम द्वारा जालोर, आहोर, भीनमाल व सायला के विभिन्न फर्मों का औचक निरीक्षण किया।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि कंज्यूमर केयर अभियान के तहत गठित संयुक्त टीम में विधिक माप विज्ञान अधिकारी भूपराज व प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाला ने बुधवार को जालोर, आहोर, भीनमाल व सायला की विभिन्न फर्मों यथा- मिठाई की दुकान, मॉल व किराणा दुकान आदि का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कांटा सत्यापित नहीं होने, सत्यापन प्रमाण पत्र प्रदर्शित पाये जाने, मिठाई के साथ डिब्बों का वजन करने इत्यादि अनियमितता पाये जाने पर 6500 रूपये की शास्ति लगाई गई साथ ही मिठाई के साथ डिब्बों को न तौलने एवं अवधिपार सामान नहीं बेचने के निर्देश दिए गए।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े