आहोर । श्री सोमनाथ महादेव मंदिर में बुधवार को सोमनाथ मित्र मंडल की आम मीटिंग रखी गई । जिसमें सभी सोमनाथ मित्र मंडल के सदस्य के द्वारा आगामी गणेश महोत्सव को लेकर नई कार्यकारिणी बनाई गई । जिसमें सदस्य के सभी सुझावो के अनुसार कमेटी अध्यक्ष पद हेतु सुरेशकुमार पुत्र घेेवाराम सुथार को अध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से नियुक्त किया गया । उपाध्यक्ष रवि वैष्णव को बनाया गया, कोषाध्यक्ष महावीर वैष्णव को एवं सचिव पद हेतु जितेंद्र सेन को नियुक्त किया गया । जिसमें कमेटी के सदस्य गण की मौजूदगी में कार्यकारणी बनाई गई। सोमनाथ मित्र मंडल के वरिष्ठ सानिध्य डॉ धनश्याम त्रिपाटी, प्रवीन ओझा, अरुण बोहरा ,ईश्वरदास संरक्षक मोहन सुथार , हिमताराम प्रजापत, अशोक सुथार वागाराम सुथार, महावीर वैष्णव ने मार्गदर्शन दिया।
◆ये है सदस्य
वागाराम प्रजापत , काना राम देवास, मगनदास वैष्णव, दिलीप दवे, आचार्य दिवेश ओझा. मोहन सुथार, अरुण वैष्णव,.जगदीश प्रजापत, प्रकाश Pसुथार ,भरत वैष्णव, जबर भाई सेन, विक्रम राव, नरेश सेन, रमेश सुथार ,जीतू भाई प्रजापत, सुथार,लाला राम सुथार,प्रकाश वैष्णव, गोर्धन वैष्णव,प्रकाश सुथार, नारायण भाई सुथार, पारस भाई सुथार, हरसन भाई राव, रवि भाई. कपिल सुथार, अमित राजपुरोहित, अश्विन राजपुरोहित, हनुमान सुथार, दिनेश सुथार, अशोक सेन, मुकेश सुथार,बरमेश वैष्णव, जितेन्द्र वैष्णव, गौतम वैष्णव, पंकज सुथार, निखिल सुथार, कुयाराम वैष्णव आदि सदस्य गण मौजूद थे।