Monday, December 23, 2024
Homeजिलाफर्जी तरीके से मेट ने की श्रमिको की उपस्तिथि दर्ज, मनरेगा योजना...

फर्जी तरीके से मेट ने की श्रमिको की उपस्तिथि दर्ज, मनरेगा योजना में धांधली

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

■ मनरेगा घोटालामनरेगा योजना में एक ही फोटो को प्रतिदिन अपलोड कर किया फर्जीवाड़ा

◆ मनरेगा मेट कार्यस्थल से नदारद,6 श्रमिक मौजूद 9 की उपस्थिति दर्ज ,एक अनुपस्थित

जालौर ।(छगन रैडशाह) मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने हेतू भले ही सरकार ने ऑनलाइन उपस्थिति की तकनीक अपनाई हो , मगर अधिकारियों की अनदेखी या मिलीभगत के चलते बौनी साबित हो रही है। दरअसल, मनरेगा योजना में ऑनलाइन मस्टरोल में दूसरे फोन में से फोटो खींच कर फ़ोटो को अपलोड कर फर्जी तरीके से उपस्तिथि दर्ज की जा रही है । ऐसे में मनरेगा योजना में मेट द्वारा बड़ा फर्जीवाडा किया जा रहा है। ऐसा ही मामला ऊण ग्राम पंचायत में सामने आया है। जहा ग्राम पंचायत के अंतर्गत चल रहे मनरेगा योजना कार्य स्थल पर मीडिया टीम को 10 की जगह 6 मजदुर की मिले और भी कार्यस्थल से आराम करते नजर आए। वही मनरेगा मेट रेखा भी कार्यस्थल से नदारद मिली। महिलाओं ने बताया कि 30 अगस्त को भी हम छह मजदूर ही मौजूद थे। लेकिन मेट द्वारा फर्जी तरीके से फोटो अपलोड़ कर 10 श्रमिकों की उपस्तिथि दर्ज की गई है।ग्रामीणों ने बताया कि फर्जीवाड़े करने पर भी इस पर कार्रवाई नही होती और काफी समय से ऐसे ही फर्जीवाड़ा चल रहा है।

फोटो :- 31 अगस्त को उपस्थित मनरेगा श्रमिक ।

◆6श्रमिक उपस्थित फर्जीवाड़े से 9 की उपस्थिति दर्ज
31 अगस्त को मस्टरोल संख्या 9544 में श्रमिक हस्तुदेवी, कंकर , राधा , सुखी देवी, लीला, सुंदर देवी कुल छह श्रमिक ही मौजूद उपस्थित थे मगर मेट रेखा देवी ने फर्जीवाड़ा करते हुए फर्जी फोटो को अपलोड कर 10 मे से 9 की उपस्थिति दर्ज की गई।

एक हो फोटो को बारी बारी से अपलोड़ कर उपस्थिति की दर्ज

मनरेगा मस्टरोल संख्या 9544 में फर्जीवाड़ा करते हुए दूसरे फोन में खिंचे गए फोटो का फोटो खींच कर अपलोड़ किया गया है और फर्जी तरीके से घर बैठे लोगों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई। इसी तरह मस्टरोल संख्या 9547 में भी फर्जी तरीके से अनुपस्थित श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई। वही ग्राम पंचायत के अंतर्गत राजनवाड़ी में मस्टरोल संख्या 9545 में भी मनरेगा मेट यशपालसिंह द्वारा दूसरे फोन से खिंचे फोटो को अपलोड़ कर फर्जी तरीके से उपस्तिथि दर्ज की गई है।

फोटो :- 20 व 31अगस्त को दर्ज उपस्थिति में एक समान फोटो अपलोड

नियमों के खिलाफ उपस्थिति दर्ज कर किया फर्जीवाड़ा
मनरेगा मेट द्वारा नियमों को ताक में रखकर दिन में केवल एक बार ही मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गई ,जबकि नियमानुसार सुबह और दोहपर बाद यानि दिन में दो बार उपस्तिथि दर्ज होती है।

फोटो – लेटा में मेट द्वारा सिर कटे फोटो लिए अपलोड़

◆लेटा ग्राम पंचायत में मनरेगा श्रमिकों के सिर कटे फोटो अपलोड कर की धांधली

लेटा ग्राम पंचायत के भूसंरक्षण कार्य टूटा नाड़ी परा मस्टरोल संख्या 9649 में मेट जीवाराम ने एक ही श्रमिकों के सिर कटे फोटो को तीन बार अपलोड़ कर फर्जी उपस्थिति दर्ज की गई।

बड़ा सवालपंचायत अधिकारियों की शह या अनदेखी ?
ग्राम पंचायत अंतर्गत चल रहे मनरेगा कार्य मे ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्क अभियंता की अहम भूमिका होती है ऐसे में बड़ा सवालिया निशान यह है कि क्या यह फर्जीवाड़ा इन सब की मिली भगत से हो रहा है या सब जानकर भी अनजान ? जहां एक तरफ राजस्थान सरकार ग्राम पंचायत के विकास एवं योजनाओं की तारीफ करते नहीं थक रही है वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों एवं पंचायत की मिली भगत से फर्जीवाड़े बढ़ावा दे रहे है ।

इनका कहना है – मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है मैं कार्यालय पहुंचकर पता करवाता हूं।

प्रदीप मायला, विकास अधिकारी
पंचायत समिति जालोर ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े