भाद्राजून । कस्बे के निकटवर्ती गोविन्दला घाटी स्थित दानारामजी महाराज व रामदेवजी मंदिर में जयकारो के साथ मेला का आयोजन हुआ। वही रात्रि जागरण में लोक कलाकारों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। प्रातः काल शोभायात्रा ध्वजा के साथ बारला मेवासा के डीआरसा परिवार द्वारा गाजेबाजे के साथ भाद्राजून के मुख्य बाजार से होते हुए गोविन्दला घाटी स्थित बाबा रामदेव व दानारामजी महाराज मंदिर पहुंची। जिसमें युवा माता बाहिने नाचते गाते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर मुख्य ध्वज को मंदिर शिखिर पर स्थापित कर एक दिवसीय मेले का आगाज किया। दिनभर मंदिर परिसर व मेला परिसर में संत दानाराम महाराज एवं रामापीर के जयकारों से गूंजा रहा।
वहीं मेले में आसपास से हजारों भक्तगण मेले में शिरकत की जिससे दिनभर मेले परिसर का वातावरण भक्ति में बना रहा। मेले में भाद्राजून, गोविन्दला, गोविंदपुर, पीपरला ढाणी, रामा, सेलड़ी, निम्बला व मेवासा समेत कई गांवों के ग्रामीणों ने शिरकत की। मेले में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। जहाँ संत दानाराम महाराज व बाबा रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर खुशहाली की कामना की। मंदिर द्वार पर संत के जयकारे व घंटियो की गूंज से वातावरण भक्तिमय नजर आया। मेले में ग्रामीणों ने घरेलू सामान की खरीददारी की। वहीं बच्चों ने चाट-मसालों व कुल्फी का लुफ्त उठाया। जहां हाट-बजारों पर ग्रामीण लोगों की भीड़ शाम तक बनी रही।