Monday, December 23, 2024
Homeखेल कूदसरस्वती विद्या मंदिर भाद्राजून में 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज

सरस्वती विद्या मंदिर भाद्राजून में 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆जिलेभर से 407 खिलाड़ी ले रहे भाग

भाद्राजून । कस्बे में 68वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में जुडो, कुश्ती, टेबलटेनिस, शतरंज का सरस्वती विद्या मंदिर भाद्राजून के खेल मैदान में रविवार को शुभारंभ हुआ।

प्रतियोगिता उद्धघाटन की विधिवत घोषणा आहोर उपखंड अधिकारी शंकर लाल मीणा ने की। बाद में जिलेभर से भाग लेने वाली टीमो ने परेड कर ध्वज सलामी दी। कार्यक्रम में नोसरा कुटकुट आश्रम से संत पृथ्वीराज गिरी महाराज, महामंडलेश्वर संतोष भारती महाराज भाद्राजून, संत युवराज महाराज भाद्राजून, चुनाराम महाराज का सानिध्य रहा। कार्यक्रम में अतिथि थानाधिकारी प्रेमाराम बिश्नोई, भाद्राजून सरपंच सुरेंद्र मीणा, पंचायत समिति सदस्य पिंकी शर्मा, नोरवा सरपंच वागाराम परमार, हरिशंकर चौधरी पीईईओ निम्बला, डॉ मनोहर पटेल, नोसरा सरपंच लकमाराम देवासी, रमेश सिंह राजपुरोहित, बाबूलाल देवासी, वेलाराम काला, डॉ भगीरथ चौधरी सहित गणमान्य अतिथि थे।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मीणा ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन का एक अंग है। जिसे जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की बात कही। साथ ही मोबाइल व इंटरनेट का प्रयोग सदुपयोग व अध्ययन कार्य के लिए करने को कहा। वही थानाधिकारी प्रेमाराम ने कहा कि खेल जीवन मे हमे संघर्ष से झुंझना सिखाता है। जीवन मे कई सारे उतार चढ़ाव आते है। बालकों को खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में एक टीम को ही जितना है इसलिए अच्छी भावना के साथ खेले। मुख्य निर्णायक ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 17 से 19 वर्ष के कुल 407 छात्र छात्राएं भाग ले रहे है। वही निकटवर्ती नयारामा में भी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हैंडबॉल का शुभारंभ हुआ। जिसमे जिलेभर से 36 टीमो ने भाग लिया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े