◆ रोड़ला में जयकारों के साथ हुआ गणपति विसर्जन
◆तीन दिवसीय गणेश जन्मोंत्सव पर ख्याति प्राप्त भजन कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
◆देवी -देवताओं की झांकियां रही आकर्षक का केंद्र
आहोर । (सुरेश गर्ग रोडला)उपखंण्ड क्षैत्र के ग्राम रोड़ला में श्री गणपति शिवशक्ति मित्र मंडल (मुम्बई- पुणे -अहमदाबाद ) के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय गणेश जन्मोंत्सव पर ख्याति प्राप्त भजन कलाकारों द्वारा शानदार भक्ति संध्या कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई । गणपति जन्मोत्सव पर प्रथम दिन विधि-विधान से शोभायात्रा के साथ गणपति स्थापना की गई वहीं एक शाम गणपति के नाम भक्ति संध्या कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन कलाकार किशोर राव एण्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। वहीं भक्ति संध्या कार्यक्रम के दूसरे दिन भजन गायक कलाकार किशन माली मांडल , नृत्य कलाकार लवली सिंह राजपुरोहित एवं हास्य कलाकार जगदीश प्रजापति जोधपुर सहित विभिन्न कलाकारों द्वारा भक्ति संध्या कार्यक्रम में विशेष झांकियां सहित भक्ति संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं सोमवार को गणेश महोत्सव के तीसरे दिन गणपति विसर्जन कार्यक्रम के तहत मुख्य चौहटा रोड़ला से डीजै की धून पर नाचते गाते गणपति बप्पा के जयकारों के साथ ट्रैक्टरों की लंबी कतार के साथ गांव के मुख्य रास्तों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं डीजे की धुन पर नाचते गाते महिला पुरूष सहित ग्रामवासियों का जत्था चौपानाड़ी के रवाना हुआ । जहां विधिवत पूजा आराधना के साथ गणपति विसर्जन किया गया। वहीं मंडल के मूलचंद वावदरा ने बताया कि श्री गणपति शिवशक्ति मित्र मंडल की स्थापना वर्ष 2002 में की गई। पिछले 22वर्ष से लगातार भक्ति संध्या कार्यक्रम का आयोजन के साथ ग्राम विकास से जुड़े विविध कार्य के साथ साथ शिक्षा व धार्मिक क्षेत्र में भी मंडल द्वारा नवाचार का कार्य किया जा रहा है।इस मौके श्री गणपति शिवशक्ति मित्र मंडल (मुंबई- पूना -अहमदाबाद )के अध्यक्ष भंवरसिंह परिहार, मुकेश सिंह राठौड़, मुलचंद वावदरा , जैताराम देवासी, भीखाराम भीनमाला,कपुरचंद भीनमाला , बाबुलाल , हेमराज,सहित बड़ी संख्या में मंडल के सदस्य व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।