◆करियर काउंसलिंग, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन
◆शिविर में 113 बेरोजगार आशार्थियों को किया गया लाभांवित
जालोर । रोजगार विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में आयोहित एक दिवसीय करियर कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे ने फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे ने बेरोजगार युवाओं को शिक्षा के प्रति समर्पित होकर अध्ययन करने तथा शिविर में उपलब्ध अवसरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। उन्होंने आईटीआई परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे-एल एण्ड टी स्कील ट्रेनिंग एण्ड कंस्ट्रक्शन अहमदाबाद द्वारा 350, भारत फाईनेंसियल इनक्लुजन लिमिटेड जोधपुर द्वारा 30, नव किसान बायोकेम उदयपुर द्वारा 75, यश सोल्यूशन अहमदाबाद द्वारा 200, चैकमेट सर्विस लिमिटेड द्वारा 500 पदों एवं अमेजन सेलर सर्विस प्रा.लि. द्वारा विभिन्न पदों के लिए बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लेकर शिविर में कुल 113 बेरोजगार आशार्थियों का प्राथमिक चयन कर लाभांवित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, जिला आयोजना अधिकारी अचलाराम व आटीआईटी जालोर के अनुदेशक सहित विभागीय अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।