भाद्राजून. निकटवर्ती राउप्रावि रामा में 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र -छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन समारोह पूर्वक हुआ। प्रतियोगिता संयोजक रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि छात्र वर्ग में केशवना की टीमें प्रथम स्थान पर रही। वही शंखवाली, बाला, धवला ने भी अग्रणीय स्थान हासिल किया। समापन समारोह आहोर अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र चौधरी, डॉ शैलेन्द्र सिंह देवड़ा, कौमुदी सोनगरा, आरपी दुदसिंह सहित अतिथियों की उपस्थिति रही।
अतिथियों ने शीर्ष स्थान पर रही टीमो को ट्रॉफी व खिलाड़ियों को पारितोषित प्रदान कर समानित किया। प्रधानाध्यापक प्रवीण भारद्वाज ने सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया। अतिथियों ने हैंडबॉल के चयनित खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे राज्यस्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करे। जिससे जालोर का नाम रोशन हो सके। इस दौरान माधुसिंह देवड़ा, गणपत सिंह मण्डलावत, हीरा राम सोलंकी, मुकन सिंह, गोविंद सिंह, मंजू, बसंत राठौड़, जोधाराम, नेनाराम, पन्नाराम, प्रकाश सेवर, छगनाराम, श्रवण भाटी, लक्ष्मण, जीतू पटेल, भंवर आदि को भी सम्मानित किया गया। नया रामा के भामाशाहों का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया।
रामा में हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित, केशवना की टीमें रही प्रथम
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -