भाद्राजून। कस्बे में 68वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में जुडो, कुश्ती, टेबलटेनिस, शतरंज का सरस्वती विद्या मंदिर भाद्राजून के खेल मैदान में समापन हुआ।समापन समारोह में संत युवराज महाराज वालूड़ा आश्रम भाद्राजून, संत आनंद गिरी महाराज आश्रम पिपरला ढाणी, अतिथि आहोर प्रधान संतोष कंवर, सुजाराम प्रजापत चेयरमैन आहोर नगरपालिका, भूराराम नायब तहसीलदार भाद्राजून, मनोहर सिंह मेहरू मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, भाद्राजून सरपंच सुरेन्द्र मीणा, नोरवा सरपंच वागाराम की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों ने खेल का महत्व बताया वही जीवन के सर्वांगिण विकास के लिए खेल अतिआवश्यक हैं।प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, मोमेंटो व प्रमाण पत्र दिया गया। वही इस प्रतियोगिता मे जुडो खेल 17 व 19 वर्ष 40 किलो में हितेश सरस्वती विद्या मंदिर भाद्राजून व सेंट पोल जालोर प्रथम, कुश्ती छात्रा वर्ग में राउमावि आहोर व राउमावि दांतीवाड़ा भीनमाल प्रथम रही। 57 व 65 किलो कुश्ती खेल में मेजबान टीम सरस्वती विद्या मंदिर ने मारी बाजी मारी। वही जुडो में 44 व 57 किलो में छात्रा वर्ग राजकीय उमावि भाद्राजून की पूनम व करिश्मा ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जगह बनाई। अंत मे इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे संस्थाप्रधान गिरीश महर्षि द्वारा सभी को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर रमेश राजपुरोहित, रणछोड़ सिंह, मोहनसिंह, धन्ना राम देवासी, नरपत कुमार, जगदीश बिश्नोई, झालाराम, सुरेश कुमार टेलर, कुम्भा राम उमेदाबाद, चुन्नीलाल शंखवाली, सतीश मीणा, डॉ भगीरथ चौधरी, मदनलाल, मुख्य निर्णयक कस्तूरा राम, रघुवीर सिंह चारण गंगावा व समस्त टीम प्रभारी समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक, समाजसेवी व विद्यार्थी मौजूद थे।