सायला। निकटवर्ती महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावतरा में 68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ.समारोह का आयोजन वालेरा महंत पारस भारती महाराज के सानिध्य व भाजपा जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित के मुख्यातिथ्य एवं प्रधानाचार्य गणेशाराम की अध्यक्षता में हुआ.बतौर विशिष्ट अतिथि के नाते भाजपा नेता दीपसिंह धनानी, पुर्व सरपंच भीम सिंह भवरसिंह राजपुरोहित बावतरा सुरेश दास वैष्णव, एस एम सी अध्यक्ष अर्जुनसिंह राजपुरोहित,ईश्वरसिंह रगाराम मौजूद थे। प्रतियोगिता मे छात्र वर्ग के 17 व 19 आयुवर्ग कब्बड्डी प्रतियोगिता में जिलेभर के 17 वर्ष वर्ग में 27 टीमो के 308 प्रतिभागी व 19 वर्ष वर्ग के 29 टीमो के 320 खिलाड़ीयों ने भाग लिया । जिसमे 35 निर्णायक व 22 कार्यालय कार्मिको ने अपनी सेवा दी।
कार्यक्रम में विजेता, उप विजेता व तृतीय स्थान पर रही टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही निर्णायको व प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले सभी कार्यालय कार्मिको व भामाशाहों का बहुमान किया गया।
प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान मरूधर शिक्षण संस्थान बावतरा ने हासिल किया। व द्वितीय स्थान पर रा.उ.मा.वि तेजा की बेरी रही तथा तृतीय स्थान रा.उ.मा.वि. निम्बोड़ा ने प्राप्त किया।
तो 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान केरियर एकेडमी भीनमाल ने व द्वितीय स्थान पर मरुधर शिक्षण संस्थान बावतरा ने तथा तृतीय स्थान पर रा.उ.मा.वि. कवराड़ा ने प्राप्त किया।
17 वर्ष छात्र वर्ग के जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रेडर इरफान मरुधर शिक्षण संस्थान बावतरा
, डिफेंडर निवाब रा.उ.मा.वि.तेजा की बेरी
19 वर्ष छात्र वर्ग के जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रेडर विपुल कुमार केरियर एकेडमी भीनमाल रहा.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए धनानी ने कहा की खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है।इस दौरान पुखराज राजपुरोहित ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए ग्रामीणों व भामाशाओ का आभार जताया.
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य गणेशाराम ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी निर्णायकों, स्टॉफ साथियों व समस्त ग्राम वासियो व अतिथियों का आभार जताया । इस दौरानरगाराम देवासी, भीम सिंह, भंवरलाल राजपुरोहित,राण सिंह दहिया,हडमतसिह सोढा, उप सरपंच बाबुलाल,भोपाल सिंह राजगुरु ,नरेन्द्र सिंह,मंगला राम देवासी,चैनसिंह, ताराचंद, पुकराज राजपुरोहित प्रेमसिंह,करनसिंह, पारसमल,भोलाराम मेघवाल व अध्यापक भवरसिंह, हिरसिंह सिराणा,जवानाराम, नेमसिंह राजपुरोहित चेन सिंह राजगुरु गुमानसिंह ,विक्रमसिंह सहित मौजूद थे.