Monday, December 23, 2024
Homeजनता की बातरोहिनवाडा से देता कला डामर सड़क निर्माण के लिए ग्रामवासियों ने जताया...

रोहिनवाडा से देता कला डामर सड़क निर्माण के लिए ग्रामवासियों ने जताया गर्ग का आभार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सायला ।(कालू सिंह राजपुरोहित )रोहिनवाडा से देता कला नवीन डामर सड़क के निर्माण हेतु ग्राम रोहिनवाड़ा, देताकला तथा देता खुर्द के ग्रामीणों ने मुख्य सचेतक और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग का आभार जताया।
गौरतलब है कि ग्रामवासी काफी समय से इस सड़क की मांग कर रहे थे और यह सड़क रोहिनवाडा, सुराणा, पुनावास सहित कई गांवों को डायरेक्ट देता कला तथा आगे भीनमाल और गुजरात से भी जोड़ती है, इसलिए इस सड़क के बनने से अब इस क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।
सड़क की कुल लंबाई 5 किलोमीटर है तथा इसके निर्माण में कुल एक करोड़ 25 लाख की लागत आई है। वर्तमान में इस पर डामरीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

सरपंच आसाराम राणा ने बताया कि हमारे गांव को इस महत्वपूर्ण सड़क की सौगात देने के लिए हमने विधायक घर का आभार व्यक्त किया है।
पूर्व सरपंच नाथू सिंह देता ने बताया कि यह सड़क बनने के बाद अब यहां के क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, यातायात सुविधा बढ़ेगी। हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े