◆जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर । जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने विभागवार प्रगतिरत प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत एफएचटीसी के कार्यों में गति लाते हुए प्रत्येक घर को नल कनेक्शन से जोड़ने तथा प्रत्येक स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र को शत-प्रतिशत पेयजल से जोड़े जाने के साथ ही जियो टेंगिंग को लेकर निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज विभाग को आपस में समन्वय कर नगरीय क्षेत्रों व ग्राम स्तर पर फोंगंग कार्य करवाने को लेकर निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में खाद्य पदार्थों की शुद्धता जांचने के लिए अभियान चलाकर सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही मिसब्राण्ड पाये गये नमूनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशान्वित ब्लॉक आहोर में चिकित्सा सुविधाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ई-फाईल निस्तारण को औसत समय को कम किये जाने के निर्देश देते हुए सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की पेंडेंसी के संबंध में विभागवार प्रगति देखी। उन्होंने विद्युत, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, सहकारिता, पंचायीतराज, चिकित्सा विभाग से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, डिस्कॉम के एसई पी.एस.राठौड़, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता रमेश सिंगारिया, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।