Monday, December 23, 2024
Homeजनता की बातसांसद के प्रयास से आम जन को मिली राहत ,अब सिरोही मंडार...

सांसद के प्रयास से आम जन को मिली राहत ,अब सिरोही मंडार हाईवे पर नहीं लगेगा टोल टैक्स

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ सांसद चौधरी के प्रयास ला रहे हैं रंग, सिरोही मंडार हाईवे के टोल टैक्स हुए बंद

सिरोही (रमेश टेलर) जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी के अथक प्रयासों से सिरोही मंडार हाईवे पर टोल टैक्स को गुरुवार से बंद कर दिया गया है। टोल टैक्स बंद होने से आम जन को काफी राहत मिलेगी। ज्ञात रहे कि सांसद लुंबाराम चौधरी पिछले काफी समय से सिरोही मंडार हाईवे पर लगे टोल टैक्स को बंद करने को लेकर मांग करते आ रहे है लेकिन टॉल टैक्स की एजेंसी बार-बार हाई कोर्ट से स्टे लाकर टोल अवधि पूरी होने के बाद भी लम्बे समय से टोल वसूला जा रहा था।इसी को लेकर सांसद चौधरी दिनांक 3.7.2024 को दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलकर टोल टैक्स को बंद करने ले मांग रखी गई थी। परिवहन मंत्री द्वारा कारवाई करते हुए वापस दिनाक 5 अगस्त 2024 को अधिकारियों को पत्र लिखकर सांसद चौधरी को जवाब प्रस्तुत किया गया था।
जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि
19. 1 .2023 को टोल बंद करने का राजस्थान सरकार का निर्णय हुआ उसके बावजूद भी टोल वसूली चालू रखी गई थी।
इस कारण 2 साल में करीब 20 बार कोर्ट का स्टे ला कर बार-बार टोल वसूली की जा रही थी।
टोल टैक्स को बंद करवाने के लिए आमजन एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद चौधरी का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े