Sunday, December 22, 2024
Homeखेल कूदहैंडबाल प्रतियोगिता छात्र वर्ग 17 वर्ष में बावड़ी 19 वर्ष में केशवना...

हैंडबाल प्रतियोगिता छात्र वर्ग 17 वर्ष में बावड़ी 19 वर्ष में केशवना की टीम रही विजेता

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भाद्राजून । निकटवर्ती रेवडा कल्ला गाँव के आयोजक स्थल ज्ञान ज्योति विद्या मन्दिर रेवडा कल्ला में चल रही 68वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि समाजसेवी बद्रीदास वैष्णव व शम्भूसिंह के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के खेल सचिव एवं प्रधानाचार्य हरभजन सक्सेना ने बताया कि पाँच दिवसीय हैंडबाल प्रतियोगिता के 17 वर्ष में प्रथम स्थान बावड़ी द्वितीय स्थान संस्कार आहोर, तृतीय स्थान घाणा, 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान केशवना, द्वितीय स्थान घाणा, तृतीय स्थान पर आवासीय विद्यालय हरियाली, 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम संस्कार आहोर, द्वितीय स्थान चांदराई, तृतीय स्थान पर विवेकानंद विद्या मन्दिर भोरडा, 19 वर्ष छात्रा में प्रथम स्थान पर केशवना, द्वितीय स्थान बाला ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व विजेता रही टीम को भामाशाह मुकेशदास वैष्णव द्वारा मोमेन्टो व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों का माला व साफ़ा पहनाकर भामाशाह महावीर जैन द्वारा बहुमान किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि व प्रतियोगिता के भामाशाह राणाराम चौधरी, मांगीलाल राजपुरोहित, परबतसिंह राजपुरोहित, नारायण सोनी, जेठाराम चौधरी, दीपाराम चौधरी, महावीर जैन, मुकेशदास वैष्णव, कुपाराम गोली, मकराराम बांकली, तेजसिंह सक्सेना, कानसिंह राजपुरोहित, रूपसिंह बांकली, चेनाराम, जोराराम विश्नोई, बद्रीदास वैष्णव, कर्मचारी हरभजन सक्सेना, तेजसिंह सक्सेना, भानाराम चौधरी, पंकज दवे, तिलोकराम चौधरी, सांवलराम चौधरी, हनुमान, गुलाबराम, निम्बाराम रेवड़ा, चेनाराम बेनीवाल, सुमित रेवाड़, वसनाराम, निर्णायक चंदनसिंह सांडन, गोविंदसिंह बिजली, गणपत सिंह, मुकन्दसिंह, रतनसिंह भवरानी, नरेन्द्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े