◆मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
आहोर । कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने ओडवाड़ा ग्रामीणो के साथ ज़िला कलेक्टर जालोर को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन दिया है। बताया कि उपखण्ड क्षेत्र आहोर के गाँव ओडवाड़ा में ओरण भूमि में क़रीब 225 सामान्य परिवार के लोगो के कच्चे व पक्के मकान क़रीब 50-60 सालो से भी अधिक समय से निर्मित है काफ़ी लोगो के तो 2-3 मंज़िले भवन भी है और इन लोगो के अन्यत्र कई भी आवासीय नहीं है अगर यह भवन टूटते है तो लोग बेघर हो जायेंगे।
पूर्व में संबंधित तहसीलदार आहोर ने राजस्व शिविरों में भूमि को नियमन भी कर रखा है और पूर्व की ग्राम पंचायत देबावास व वर्तमान पंचायत ओडवाडा ने आवासीय पट्टे भी इन भवनों के दे रखे हैं जिनमे बिजली व पानी का कनेक्शन भी लोगो ने ले रखे है ।
बता दे कि पिछले दिनों में तहसीलदार आहोर ने विवादित भूमि को ओरण भूमि मानते हुए लोगो को धारा 91 के नोटिस भूमि ख़ाली करने के लिये देने से ग्रामीणो में भारी विरोध भी हुआ था। वही ज़िला कलेक्टर जालोर को ज्ञापन देकर माँग की है कि
रहवासी मकानों की भूमि की क़िस्म परिवर्तित कर आबादी भूमि की जाये, जिससे लोगो की समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर कांग्रेस नेता सवाराम पटेल , ओडवाड़ा निवासी शंकरराम चौधरी, राणाराम मेघवाल , लालाराम, लच्छाराम , उकाराम चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।