◆नवरात्रि महोसत्व को लेकर तैयारियों जोरो पर
◆10 दिन तक वातावरण के अनुकूल पांडाल में सजी रहेगी प्रतिमा
सिरोही – (रमेश टेलर)बुधवार से शरू हो रहे नवरात्रि महोसत्व को ले कर सिरोही समेत क्षेत्र के गांवों में मंडलो के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है। जगह जगह गराबा पांडालों के साथ देवी मंदिरों को आकर्षण रंगबिरंगी रोशनियों से सझाया जा रहा है।
तो वही जावाल के श्री चामुंडा गराबा मंडल के बैनर तले नवरात्रि महोसत्व को ले कर 201 किलो घी के निर्मित शिवशक्ति की प्रतिमा बनाई जा रही है जो आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी।
गुजरात से आये कारीगरो ने 4 दिन से कड़ी मेनहत कर के घी से शिवशक्ति की प्रतिमा बनाने के काम में लगे हुए है।
घी से निर्मित प्रतिमा की स्थापना वातावरण के अनुकूल बने मंडप में की जायेगी जो करीब 10 दिनों तक पांडाल में सजी रहेगी जिस के दर्शन के लिए दूरदराज से श्रद्धालुओं का दिनभर आना जारी रहेगा।