◆सिरोही ब्लॉक कांग्रेस की बैठक नवारा के जागेश्वर मन्दिर में हुई आयोजित
सिरोही । (रमेश टेलर) पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि हम सब को मिलकर हर परिस्थितियों का मजबूती से मुकाबला करना है। जनता ने जो जनादेश दिया है,
उसका बुरा नही मानना है। यह जरूरी नही कि जनता हर समय अपनो को ही जीताए। हार को मन पर न ले, लोगो के सुख दुख में हमेशा साथ खडे रहे। जनता की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है। लोढा जागेश्वर महादेव मंदिर नवारा में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरोही की बैठक को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि सभी कार्यकताओं को आज यह प्रण लेना है कि जनता के सुख दुख में साथ खडे रहेंगे। कोई भी मन में कमजोरी नही रखे, नयी लीडरशीप तैयार करे। हम सभी एक परिवार के सदस्य है, मैं हमेशा सिरोही की जनता के साथ खडा हूं और खडा रहूंगा।
लोढा ने सत्ता में बैठे लोगो से आग्रह किया कि वह सत्ता का अहंकार न रखकर जनता के बीच खडे रहे।
पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि सिरोही जिले में कानून नाम की कोई चीज ही नही है। पोमजी महाराज की पत्नी की हत्या हुए इतना समय बीत गया लेकिन
अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी है। चोरियों की वारदाते सिरोही में दिन प्रतिदिन बढती जा रही है लेकिन जनता की समस्या कोई सुनने वाला नही है। भाजपा के लोग गौ सेवा की बात करते है, तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अर्बुदा गौ शाला को 20 लाख का अनुदान दिया था, गौ सेवा का भाव है तो गौशालाओं को राज्य सरकार की तरफ से अनुदान दिलाओ।
बैठक के विशिष्ठ अतिथि वैभव गहलोत ने कहां कि सिरोही की जनता ने जो भी परिणाम दिया है, उसे हम सहज रूप से स्वीकार करते है। मेरा कार्यकर्ताओं
से आग्रह है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई थी उसे आमजनता के बीच ले जाकर बताए। उन्होंने ग्रामीणों से कहां कि कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता आए तो उन्हें कहें कि सिरोही में रेल लाईन व हवाई सेवा की महत्ती आवश्यकता उसे शुरू कब करवायेंगे। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आये दिन लूट, डकैती, चोरी, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध रूक नही रहे है लेकिन इस पर्ची सरकार में कोई सुनने वाला नही है। उन्होने कहां कि हमें एक जुट होकर इस सरकार के खिलाफ हुंकार भरनी है और इस सरकार में जो अफसर शाही हावी है उस पर आने वाले समय में लगाम लगानी है। इस दौरान काफी वक्ताओं ने सम्बोधित किया
बैठक के दौरान काफी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।