◆सांसद लुम्बाराम चौधरी के मुख्यातिथि में होगा मेले का उद्घाटन
सिरोही । (रमेश टेलर )जावाल के पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2024 का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सिरोही जालोर सांसद लुमाराम चौधरी के हाथों मेले का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्ष बतौर जिला कलक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी रहेगी।
विज्ञान मेले की तैयारी को लेकर विद्यालय परिसर में शनिवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा विचार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की इस दौरान काफी संख्या में विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य ईश्वरलाल पुरोहित ने बताया कि विज्ञान मेला 2024 के दौरान जिले भर से आए छात्र विभिन्न प्रकार के स्टॉल, प्रदर्शनी, मॉडल प्रतियोगिता और नवाचार प्रदर्शनी रखेंगे।