आहोर । विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने विभिन्न गांवों का दौरा किया ।और जन सुनवाई की गई। इस दौरान मुलेवा में ग्रामीणों ने विधायक को गांव की समस्या के बारे में बताया । जिसमें नया मूलेवा व मूलेवा नर्मदा पानी की टंकी ,जल भराव, श्मशान घाट ,बिजली कटौती ,नर्मदा लाइन सहित कई समस्याओं के बारे में अवगत कराया है। विधायक ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। वलदरा सरपंच रामसिंह राठौड़ ,कैलाश कुमार माली मूलेवा ,कालुराम फंक, पुष्पेंद्र सिंह ,रुपाराम दैवासी ,फुलाराम माली, राम सिंह पासोटा, दानाराम माली ,वजाराम माली, लादाराम मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।