सायला । आलासन में पूर्व प्रधान हड़मत सिंह सोढ़ा के द्वारा निशुल्क नेत्र जॉच शिविर श्री श्याम आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में पंचायत भवन में रखा ।जिसमें 298 मरीजो के आखों की जॉच हुई व दवाई निशुल्क वितरण की गई।
उद्घाटन समारोह में आयोजक हड़मत सिंह सोढ़ा सहित सरपंच प्रतिनिधि भरत मेघवाल,उप सरपंच आवड़ दान चारण , ज़िला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जोगराज राजपुरोहित ,दिलीप सोनी ,हरिसिंह सोढ़ा , मांगीलाल सोढ़ा ,डॉ कुलदीप सिंह ,संचालक अमर सिंह सोढ़ा, वीरेंद्र जी राठौड़ , नीतीश राजपुरोहीत और ग्रामवासी मौजूद थे।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में की 298 मरीजों की जांच
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -