भाद्राजून । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोरवा में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर का विद्यालय संस्था प्रधान राणाराम सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में समापन हुआ। शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर में खेल, पोस्टर प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान सहित कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बालक बालिकाओं ने विद्यालय परिसर में सफाई कार्य किया। छात्र-छात्राएं अपने-अपने दल प्रभारियों के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। शिविर के दौरान छात्राओं ने श्रमदान करके विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा किया और पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दिया। शिविर के समापन में शिवाजी दल प्रथम रहा। शिविर में अच्छा कार्य करने वाले सभी प्रतिभागीयो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पांच दिवसीय शिविर में शारीरिक शिक्षक गोविन्द सिंह, मेघराज, सुरेंद्रपालसिंह, केशर सिंह, गणपत सिंह ने विभिन्न प्रभारों का निर्वहन किया। इस मौके पर कालूराम, ज्योति गोस्वामी किरण सिंह, रूप सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।