◆जावाल के कृष्णवती नदी का मामला
◆माइनिग विभाग के आलाधिकारीओ के साथ बरलूट पुलिस का भारी जाब्ता पहुंचा मोके पर
सिरोही – (रमेश टेलर)जावाल की कृष्णवती नदी में हो खनन को ले कर फिर एक बार विवाद हुआ। नदी में हो रहे खनन को लेकर ग्रामीण जावाल की कृष्णवती नदी पर पहुंच कर नियम विरुद्ध खनन का आरोप लगाकर विरोध कर रहे है ।
तो वही ठेकेदार का कहना हमने एक फुट भी नही किया नियम विरुद्ध खनन ,जिसकी सूचना पर माइनिग विभाग के आला अधिकारियों के साथ बरलूट थाना का पुलिस जाब्ता भी मोके पर पहुच बातचीत कर रहे है।
आपको बता दे कि पूर्व में करीब एक माह पहले ग्रामीणों ने बजरी खनन के विरुद्ध आंदोलन किया था। जिसमे करीब 20 गांवो में चार दिन तक बाजार बंद रख कर धरना दिया था नियम विरुद्ध हो रहे बजरी खनन को ले कर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री से मिल कर मामले से अवगत करवाया जिस पर मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे कर जांच पूरी होने तक बजरी खनन पर रोक लगाई थी। अब फिर खनन शरू होने पर ग्रामीणों व ठेकेदारों के बीच फिर विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुचीं।