जालोर । गर्ग समाज जिला कार्यकारिणी के प्रदेश संरक्षक जोगेश्वर गर्ग व प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग के निर्देशानुसार गुरुवार को गर्ग समाज की जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई। जिसमें
जिलाध्यक्ष हिमताराम गर्ग ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष पद पर मांगीलाल सालेचा आसाणा, अमृतलाल गुड़ा बालोतान, महेश कुमार भीनमाल, उत्तमचंद गर्ग मांडवला और भूराराम गर्ग जालोर को मनोनीत किया गया है। रमेश गर्ग पोषाणा जिला महामंत्री बनाया गया है। वहीं रेवाराम गर्ग जसवंतपुरा, इंद्रमल गर्ग कानीवाड़ा, पृथ्वीराज गर्ग भीनमाल, दिनेश कुमार भागलीसिंधलान और हड़मताराम सांफाड़ा को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया है। इसी तरह अुर्जनलाल रेवतड़ा को जिला कोषाध्यक्ष, गोपीलाल देता को जिला संगठन मंत्री, सुरेश गर्ग थांवला को मीडिया प्रमुख पद पर मनोनीत किया गया है।
◆ विशेष आमंत्रण सदस्य नियुक्त
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग,श्याम सुन्दर सोलंकी रिटायर्ड संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग, उमाशंकर गर्ग रिटायर्ड कस्टम अधिकारी, गोरधन लाल गर्ग, प्रहलाद गर्ग साफाड़ा, भवरलाल गर्ग नायब तहसीलदार, बाबुलाल गर्ग भीनमाल, सावलाराम गर्ग, मोमताराम जालोर, मोहनलाल देता को विशेष आमंत्रण सद नियुक्त किया । इसी तरह प्रकाशचंद मीठड़ी को आहोर ब्लॉक अध्यक्ष, भागीरथ को जालोर नगर ब्लॉक, मीठालाल देलदरी को जालोर ग्रामीण ब्लॉक, अशोक गर्ग को सायला ब्लॉक, रमेश कुमार को भीनमाल ब्लॉक और पुखराज मोदरा को जसवंतपुरा ब्लाॅक का अध्यक्ष बनाया गया है।