सिरोही । (रमेश टेलर )मारू प्रजापत शिक्षा एवं विकास समिति झोरा परगना के बैनर तले प्रतिभावान छात्र सम्मान व स्नेह मिलन समारोह जावाल के प्रजापत धर्मशाला में आयोजित होगा।
5 नवंबर को होने वाले सम्मेल के लिए समाज मे निमंत्रण पत्रिका वितरण किया जा रहा हैं। जिस में काफी संख्या में समाज बंधु समाज भाग लेंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि कालूराम कुम्हार उपखण्ड अधिकारी सुमेरपुर, अध्यक्षता छोगाराम प्रजापत अध्यक्ष 14 गांव मारू प्रजापत वरिष्ठ अतिथि सूरज परमार RAS अधिकारी, डॉ दिनेश प्रजापत, विक्रम कुम्हार, असिस्टेंट प्रोफेसर सरकारी कॉलेज भीनमाल रहेंगे। समेलन को ले कर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।