सांसद लुंबाराम चौधरी ने नववर्ष की आमजन को दी शुभकामनाएं,
सांसद को अपने साथ देख कर लोग हुए प्रफुलित,
सिरोही (रमेश टेलर )दीपावली के शुभ अवसर पर जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही सदर बाजार में घूमकर व्यापारी एवं शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।
सांसद चौधरी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं सहित बाजार में पैदल चलकर व्यापारियों और आमजन से मुलाकात की। उन्होंने भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का आह्वान किया।
इस दौरान सांसद ने स्थानीय दुकानदारों से चर्चा करते हुए वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया।
सांसद को बाजर में अपने साथ देख लोग प्रफुलित हुए उन्होंने सांसद चौधरी को बधाई दे रामासामा किया।
भाजपा नगर महामंत्री चिराग रावल ने बताया कि नीलमनी चौक से बस स्टैंड तक सांसद चौधरी ने लोगों से बात की एवं दीपावली व नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “ये त्योहार आप सबके लिए मंगलमय हो और आप सभी स्वस्थ रहें।” कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों से त्योहार के महत्व को समझते हुए एकजुटता के साथ दीपावली मनाने की अपील की, इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता साथ रहें।