भूति ।(सुरेश गर्ग रोडला)पिछले कुछ दिनों से तापमान में उतार -चढाव के चलते वायरल सर्दी, जुकाम और बुखार, खाँसी के मरीज बढ़ने लगे हैं।पिछले कुछ दिनों से दिन में तेज गर्मी और देर रात बाद सर्दी के कारण लोग इसकी चपेट में आ रहै।ऐसे में पिछले तीन दिन में पीएचसी भूति में ओपीडी का आंकड़ा 400के पार पहुंच गया हैं।
पीएचसी भूति में मरीजों की काफी भीड़ लगी रहती हैं।सामान्यत: पिछले 3 दिनों से सामान्यत:ओपीडी 400से 500के बिच रहती है। पीएचसी भूति के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव ने बताया कि दिन मे तेज गर्मी और सुबह तेज सर्दी के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के मरीज बढे हैँ।उन्होनों बताया कि दिन में गर्मी और रात में सर्दी चलते लापरवाही के कारण लोग इस वायरल के चपेट में आ रहे।ऐसे भी ठंडा पानी पीने से बचने के साथ साथ सुबह दुपहियाँ वाहन चलाते समय मुँह पर कपडा बांधकर चलना चाहिए ताकि सुबह के सर्द मौसम मैं ठंडी हवा से बचा जा सके।इसकी चपेट में आ जाने पर तुरन्त चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए। वही भूति के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विकास यादव के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की पुरी टीम द्वारा मरीजों की जाँच सहित उचित चिकित्सय परामर्श दिया जा रहा है।
वायरल बुखार से ओपीडी 400 पार तक पहुँची, सर्दी -जुकाम के मरीज बढे
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -