Monday, December 23, 2024
Homeधार्मिकगोपाल गोशाला में श्रीराधाकृष्ण को लगाया छप्पन भोग

गोपाल गोशाला में श्रीराधाकृष्ण को लगाया छप्पन भोग

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भाद्राजून. निकटवर्ती गोपाल गोशाला घाणा में चल रहे गोपाष्टमी महोत्सव में भगवान राधा गोपालजी को अन्नकूट प्रसाद के 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। कार्यक्रम में शाम को भजन-कीर्तन में श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण के जयकारे लगाए।


श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसाद का वितरित किया गया। आयोजन को लेकर सम्पूर्ण मंदिर परिसर में विशेष सजावट भी की गई। इस अवसर सन्तं महात्माओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कथा वाचक महंत बनवारीदास महाराज द्वारा श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। वही रात्रि में गोशाला परिसर में भव्य भजन सध्यां का आयोजन हुआ। जहा राजस्थान के ख्याति प्राप्त कलाकार श्याम पालीवाल एण्ड पार्टी बालोतरा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बडी सख्यां मे धर्मप्रेमी शिरकत की।

◆आज होगे यह कार्यक्रम..
आज सुबहं गोपूजन के साथ गोमाता की आरती होगी। साथ ही गायों को लापसी खिलाई जाएगीं। वही संतो के सानिध्य में गांव के मुख्य मार्गो से नगर परिक्रमा होगी। गोशाला प्रागण मे विधिवत गोपूजन किया जाएगा। इस दौरान आस पास के कई जिलो से गोभक्त कार्यक्रम को देखने व भगवान राधागोपालजी के दर्शन लाभ हेतू आ रहे। मन्दिर प्रागण को रगं बिरगीं लाईटो व फुल मालाओ से सजावट गया हैं। जो देखने के बाद मनमोह लेगी। गोपाल गौ-शाला घाणा की स्थापना 60 वर्ष पहले जालोर की भाद्राजून तहसील के घाणा गाँव में हुई। वर्तमान में लगभग 1100 गौ-वंश गौ-धाम में आनंद से विचरण कर रहे है। गौ-लोकवासी लेहर महाराज व मौनीदासजी महाराज के अथक प्रयासो से एवम् राधा गोपालजी के आशीर्वाद से गौ-सेवा का यह प्रकल्प निरंतर प्रगतिशील है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े