सिरोही (रमेश टेलर)जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने शनिवार को बीएसएनल अधिकारियों को स्वीकृत बीएसएनएल टावरों को जल्द स्थापित करने को कहा। सांसद ने बताया क्षेत्र के कुछ गांवों में संचार व्यवस्था ठीक नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
शनिवार को सांसद लुंबाराम चौधरी ने बीएसएनल कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारीयों से मिटिंग कर संसदीय क्षेत्र मे मोबाईल टाॅवरों की कनेक्टिविटी, नये टाॅवर लगाने, आदि के संबंध मे संबंधित अधिकारीयों से मिटिंग कर व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिए। सिरोही संसदीय क्षेत्र के तेलपीखेङा, उडवारीया, रोवाङा, डाबेला भागली मे मोबाईल टाॅवर-कनेक्टिविटी को जोङकर तुरन्त प्रभाव से दूर- संचार सेवा सुचारु करने के निर्देश दिए गये।टावर नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते शनिवार को अधिकारियों को जल्द संचार व्यवस्था शुरू करने को कहा।
स्वीकृत बीएसएनएल टावरों को जल्द लगाएं– सांसद चौधरी
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -