भाद्राजून । कस्बे के ग्रिड सब स्टेशन भाद्राजून के अंतर्गत कुआरडा मार्ग पर स्थित कृषि भूमि में विद्युत कनेक्शन को लेकर एक किसान द्वारा तीन वर्ष पहले कनेक्शन लेने के लिए डिमांड राशि का भुगतान किया गया था। जिसपर विभाग द्वारा डिमांड की रसीद भी किसान को दी गई। लेकिन अभी तक किसान को विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन जारी नही किया गया। जोधपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से समय पर विद्युत कृषि कनेक्शन जारी नही करने पर किसान परेशान हो गया है। साथ ही विद्युत कनेक्शन नहीं होने से किसान अपनी खेती बाड़ी से पिछड़ रहा है।
भाद्राजून ढाणी निवासी नारायण लाल पुत्र केशाराम जाति मीणा ने बताया कि उन्होंने अपने खेत पर कृषि कनेक्शन के लिए सहायक अभियंता कार्यालय आहोर में पत्रावली जमा कराए जाने सहित दिनांक 30 जून 2022 को 19200 रुपए का डिमांड राशि जमा कराई गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों विद्युत कनेक्शन के लिए निगम कार्यालय में अधिकारियों के पास चक्कर लगा कर हार चुका हूं। विद्युत विभाग के अधिकारियों की ओर से इस सम्बंध में जवाब नहीं दिया जा रहा है। किसान ने इस मामले में स्थानीय अधिकारी, तहसीलदार, एसडीएम और संपर्क पोर्टल पर कई बार शिकायतें की, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
इनका कहना….
भूमि का विवादित मामला होने के कारण तहसील कार्यालय भाद्राजून से स्पष्टीकरण आने पर कार्यवाही अमल में ली जाएगी। हालांकि विद्युत कनेक्शन के लिए पोल व तार लागये गए है। कनेक्शन जारी करना बाकी है।
विकास कुमार, (कार्यव्यवस्था) कनिष्ठ अभियंता जीएसएस भाद्राजून।