मुख्यमंत्री ने किया जनसंवाद कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी, कार्यकर्ताओ से भी की चर्च
पाली ।ब्यूरोचीफ (देवाराम मीणा )।दो दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार रात सर्किट हाउस परिसर में जनसंवाद किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने पाली जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान आमजन ने पाली जिले को संभाग बनाने, जवाई पुनर्भरण प्रोजेक्ट सहित सरकार की अनगिनत सौगातों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
जिले भर से आए लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपे। इस पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा क्षेत्र वार कार्यकर्ताओ से भी चर्चा की।