लोगों ने देर रात तक भजनों का उठाया लुफ्त
सिरोही। (रमेश टेलर)जावाल में श्री साँचीयाव माता व श्री नीलकंठ महादेव का तीन दिवसीय ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव शुक्रवार को रात्रि भक्ति संध्या के साथ संपन्न हुआ ।
इस दौरान दिल्ली से आये कलाकारों ने देवी देवताओं के वेशे भूषा में झांकिया प्रस्तुत की एक बारगी तो ऐसा लगा जैसे स्वर्ग लोक से देवता जिमी पर आ गये हो।
देर तक चली भक्ति संध्या में गणपति वंदना के शरू हुई जिसमें माता विष्णु देवी, भस्म आरती, कृष्ण लीला की झांकिया आकर्षण केंद्र बनी रही।
इस दौरान ठाकुर रामवीर सिंह के हाथों मेले के लाभार्थी श्री मति हंजाबाई धर्म पत्नी स्व कुपाजी माली रेतरिया परिवार का माला साफा पहना कर बहुमान किया तो साथ आगामी मेले के लाभार्थियों व मेले में चढ़ावे लेने वालों का भी बहुमान किया।
इन दौरान चामुंडा गरबा मण्डल के वरिष्ठ नारायण सुथार ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी व सभी का आभार व्यक्त किया।